पुलिस कार्रवाई : चेकिंग के दौरान आ गया युवक पकड़ में
845 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा एक आरोपी को 845 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार बीेते दिवस सीओ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षक में एएनटीएफ प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ पुलिस टीम द्वारा धौन के पास की जा रही चैकिंग के दौरान आरोपी सूरज बिष्ट, निवासी राकड़ीफुलारा, चम्पावत, उम्र 27 वर्ष के पास से कुल 845 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी थी। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल राज कुमार व अशोक वर्मा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







