पिथौरागढ़ : ढाबे की आड़ में अवैध शराब का कारोबार, आरोपी फरार
पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत, शराब पीकर वाहन चलाने वाले गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा होटल ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वाले तथा ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के विरूद्ध चलाया जा रहा चैकिंग अभियान जारी है,
जिसके तहत थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक आशीष रावत, चौकी प्रभारी वड्डा, कांस्टेबल मनोहर कापड़ी व त्रिलोक सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए कस्बा वड्डा स्थित एक दुकान में अवैध शराब बेचने/परोसने वाले दुकान संचालक हरीश सिंह के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी हरीश सिंह मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी थी।
थानाध्यक्ष कनालीछीना आरती के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक विनोद कुमार को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। थानाध्यक्ष झूलाघाट दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक राहुल सिंह भण्डारी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन (ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल का प्रयोग करना, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट) वाले व सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गन्दगी करने व हुड़दंग करने वाले कुल 82 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।