पिथौरागढ़ : पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
चोरी का माल किया बरामद

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालया के भाटकोट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के भवन निर्माण स्थल से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते चार दिवस पूर्व भाटकोट निवासी संजय शर्मा द्वारा पुलिस को एक तहरीर देकर बताया गया कि उनके नये घर का कार्य के चलते वहां से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे की 40 प्लेट चोरी कर ली है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में मामले में कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियोग पंजीकृत कर सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में उप निरीक्षक संदीप पिलख्वाल द्वारा उक्त मामले की जाँच की गई।
बीते दिवस उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र जीना, कांस्टेबल विमल वर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर देव सिंह पार्किंग के नीचले छोर से क्षितिज सिंह, निवासी मिशन भाटकोट और दिलीप कुमार, निवासी गोकल्या दारचूला, नेपाल के कब्जे से चोरी की गई लोहे की प्लेट बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।