पिथौरागढ़ : टीबी निवारण शिविर में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां
100 दिन टीबी मुक्त अभियान

पिथौरागढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेएस नबियाल एवं जिला टीबी अधिकारी डॉ. ललित भट्ट के मार्गदर्शन में निशनी गांव में टीबी निवारण शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को आवश्यक जानकारियां दी गई।
100 दिन टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर का उद्देश्य जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी की रोकथाम, शीघ्र पहचान और उचित उपचार के प्रति लोगों को जागरूक किया और जांच की। साथ ही अन्य गैर.संक्रामक रोगों की जानकारी भी प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित टीम के सदस्यों में चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशी चंद, फार्मेसी अधिकारी सुनील नाथ, एसटीएस नीरज भट्ट, लैब टेक्निशियन प्रदीप दौसौनी, नर्सिंग अधिकारी कुमारी भारती बादल, सीएचओ सुशीला गर्कोटी, एएनएम ललिता अधिकारी व अन्य आशा कार्यकर्ता शामिल थे।
इसके अतिरिक्त श्वििर में सामाजिक विज्ञान संस्थान टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के क्षेत्रीय अन्वेषक तरुण कोठारी ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। जिला टीबी अधिकारी डॉ. ललित भट्ट ने बताया कि टीबी मुक्त अभियान बीते 07 दिसंबर से जिले में शुरू किया गया है, जिसके तहत स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जिलेभर के विभिन्न गांवों में टीबी की जांच और इसके उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल टीबी के बारे में जानकारी देना है बल्कि इसके उपचार के तरीकों को सरल और प्रभावी बनाना भी है, ताकि ग्रामीण समुदायों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। बताया कि टीबी मुक्त अभियान के तहत इस प्रकार के शिविर जिले के अन्य हिस्सों में नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी लोगों को इस बीमारी से बचाव और उपचार की सही जानकारी मिल सकें।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।