लापरवही से रोडवेज बस चलाने वाला चालक गिरफ्तार
बाइक सवार 03 युवकों को कुचलकर हुआ था फरार

लापरवाही से बस चलाकर बाइक सवार 03 युवकों को कुचलकर फरार हुए रोडवेज बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हादसे में बाइक सवार 02 युवकों की मौत और 01 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सात जनवरी को उत्तराखंड रोडवेज बस के चालक द्वारा बस को आबादी वाले क्षेत्र में तेजी व खतरनाक तरीके से गलत साइड में चला कर बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को मौत के घाट उतार दिया एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके संबंध में सावित्री पांडे, कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली रुड़की पर धारा 105/125(b)/281/324(4) BNS पंजीकृत कराया गया।
जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक विपिन कुमार के सुपुर्द की गई। हिट एंड रन केस जैसे गंभीर प्रकरण में बस ड्राइवर की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी बस चालक को रवि कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी गली नंबर 01 गोविंदपुरी वैशाली थाना मोदीनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिस पर न्यायालय द्वारा आरोपी की 14 दिन की न्यायिक रिमांड स्वीकृत कर जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार व हेड कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।