पिथौरागढ़ : सघन चेकिंग, हुई गिरफ्तारी
कार्रवाई: नशे में वाहन चलाने व यातायात नियमों कर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ
सीमांत जनपद में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान जारी है, सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व केएस रावत के पर्यवेक्षण में जिलेभर में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन के करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
इसी क्रम में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालक भूपेन्द्र सिंह निवासी भाटगांव, गंगोलीहाट को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । साथ ही होटल ढाबों की चैकिंग व ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी रही। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा के अंतर्गत कुल 84 लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई। इधर पुलिस ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







