PithoragarhUttarakhand NewsWeather

पिथौरागढ़ : सोमवार की सुबह दो दर्जन से अधिक मार्ग बंद

बंद मार्गो को खोलने के प्रयास जारी

सीमांत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश से मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही, बारिश के कारण कई मार्गो में मलबा आने से यातायात प्रभावित हो रहा है तो कई स्थानों से भूस्खलन से पैदल मार्ग, पुल आदि क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बारिश के कारण नदी- नाले भी उफान पर हैं।

 

बीती रात से शुरू हुई बारिश आज सोमवार सुबह थम तो गई पर बारिश के कारण कई स्थानों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जिले में पिथौरागढ़- थल, मुनस्यारी- मिलम, धारचूला – तवाघाट, घटियाबगड़- लिपूलेख, थल- मुनस्यारी, थल- बेरीनाग, पिथौरागढ़- जौलजीबी सहित 26 मार्ग बंद थे, जिनमें अधिक संख्या ग्रामीण मार्गो की है, हालांकि मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी थे।

 

बारिश से नेपाल सीमा से लगे गेठीगड़ा ग्राम पंचायत के भेल्यानी तोक को जाने वाला पैदल पुल बरसाती नाले में क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे गांव के 12 परिवारों का आवागमन बाधित हो गया। भेल्यानी गांव निवासी लक्ष्मण बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, राम सिंह बिष्ट, विरेंद्र बिष्ट, भूपाल सिंह, मान सिंह गोबाड़ी, हरीश गोबाड़ी ने प्रशासन से अविलंब क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर वैकल्पिक पुल बनाने की मांग की है।

 

इधर डीडीहाट नगर क्षेत्र में बारिश से शिव मंदिर, जीआईसी, पोस्ट ऑफिस और अंबेडकर वार्ड में भूस्खलन से पैदल मार्ग व सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ आवासीय भवन और गोशालाओं को खतरा बना हुआ है। बीेते दिवस नगर पालिकाध्यक्ष गिरीश चुफाल ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर पीड़ितों को तिरपाल वितरित की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

 

इधर जनपद पुलिस ने सड़कों की स्थिति को देखते हुए आम जनता से अनावश्यक यात्रा से बचने और यात्रा से पूर्व मार्ग की स्थिति का पता लगाने को कहा है। इसके लिए आपातकालीन नंबर 05964-226326, 8449305857, और कंट्रोल रूम 112, 05964-226651 और 9411112982 नंबरों पर सम्पर्क करने को कहा है।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते