पिथौरागढ़ : पुलिस कप्तान के निर्देशन में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
नियमों का उल्लंघन व शराब पीकर गंदगी करने वाले 117 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई
जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान जारी है।
क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी एवं केएस रावत के पर्यवेक्षण में चले अभियान के तहत जनपद भर में गठित पुलिस टीमों ने थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सक्रियता से वाहनों की चेकिंग की।
इस दौरान ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले कुल 72 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट, सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 32 लोगों के विरूद्ध पुलिस एक्ट तथा सार्वजनिक स्थलों पर गुटका व तम्बाकू का सेवन करने वाले कुल 13 लोगों के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







