पिथौरागढ़ : अलग- अलग परचून की दुकानों से शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी की रोकथाम को लेकर पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में जिलेभर में पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिसके तहत पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत सीओ पिथौरागढ़ गोविंद बल्लभ जोशी, सीओ डीडीहाट कुंवर सिंह रावत और सीओ संजय कुमार पाण्डे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी और थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में चौकी चण्डाक प्रभारी उप निरीक्षक ललित डंगवाल, हेड कांस्टेबल राजकुमार ने रोडवेज बस स्टैण्ड के पास चेकिंग के दौरान एक दुकान में शराब बेचने वाले दुकान संचालक कैलाश नाथ अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
चौकी वड्डा प्रभारी उप निरीक्षक आशीष रावत, कांस्टेबल मनोहर कापड़ी और त्रिलोक सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान बडारी बाजार में परचून की दुकान से शराब बेचने वाले दुकान संचालक कुण्डल सिंह को 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपित के खिलाफ थाना जाजरदेवल में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी संजीव कुमार के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक अशोक चौधरी, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर जोशी और कांस्टेबल महेश सिंह बोरा द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम तोली पावर हाउस वाली सड़क के पास एक चाय परचून की दुकान में शराब बेचने वाले दुकान संचालक ललित सिंह सामंत को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली जौलजीबी में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।