पुलिस ने शांति भंग के मामले में एक दर्जन लोगों को लिया हिरासत में
छींटाकशी को लेकर हुए विवाद में झगड़ रहे थे दोनों पक्ष

छींटाकशी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में बीच लड़ाई झगड़े के मामले में पुलिस टीम ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज ग्राम थिथौला में छींटाकशी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में बीच लड़ाई झगड़े की सूचना पर कोतवाली मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष आपस में लड़ते भिड़ते मिले। पुलिस टीम ने काफी समझाने के बाद भी झगड़े पर उतारू दोनों पक्षों के कुल 12 लोगों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया गया।
मौके से फरार आरोपियों का पुलिस ने 126,135 बीएनएसएस के तहत चालान किया। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पकड़े गए आरोपितो में शहनवाज, शाकिर, अदनान, जैद, अनस, महोतसीन, जुल्फुकार, फुरकान, नाजिम, मौ. सहबान, साकिब व हुसैन, समस्त निवासी ग्राम थिथौला मंगलौर शामिल हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन चौहान, हेड कांस्टबल शूरबीर, कानि. संजय, बलवीर व दिनेश शर्मा, होमगार्ड विवेक व आशीष शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।