पिथौरागढ़ : जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
विभिन्न विषयों पर चर्चा, आपदा राहत के लिए विशेष दल का गठन
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ द्वारा यहां मिशन इंटर कॉलेज में मुख्य शिक्षा अधिकारी एचआर कोहली की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान प्रदेश और जनपद में लगातार हो रही आपदा की परिस्थितियों को देखते हुए आपदा सहयोग दल के गठन पर अहम निर्णय लिए गए। जिसके तहत प्रशिक्षित स्काउट गाइड अध्यापक व अध्यापिकाओं की एक समर्पित जनपद स्तरीय विशेष टीम का गठन किया जाएगा, जो आपदा प्रबंधन विभाग से सीधा समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्यों में तत्काल सहयोग देगी।
प्रत्येक ब्लॉक में प्रशिक्षित शिक्षक व शिक्षिकाओं की अलग टीम बनाई जाएगी, जो विकासखंड आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर राहत कार्यों में सक्रिय भागीदारी करेगी। इसके साथ स्काउट गाइड प्रभारी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं की विद्यालय स्तरीय टीमें बनाई जाएंगी, जो प्रधानाचार्य और प्रभारी के निर्देशन में स्थानीय स्तर पर आपदा राहत कार्यों में तुरंत सहयोग करेंगी।
सभी स्तर की टीमों की आधिकारिक सूचि आपदा प्रबंधन विभाग को तत्काल भेजी जाएगी। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि इन टीमों के गठन से स्काउट गाइड संगठन की जनपद से लेकर विद्यालय स्तर तक आपदा राहत कार्यों में संगठित, त्वरित और प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित होगी। किसी भी आपदा की स्थिति में प्रशिक्षित एवं सुसंगठित टीमें मौके पर तत्काल राहत और सहायता प्रदान कर सकेंगी।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एचआर कोहली, जिला उपाध्यक्ष जगत सिंह खाती, जिला सचिव प्रकाश उप्रेती, सह प्रभारी एआर दताल, डीओसी पाल, डीओसी गाइड, संयुक्त सचिव चंद्रकला जोशी एवं गायत्री जोशी सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







