पिथौरागढ़ : ऐंचोली से किया आरोपी को गिरफ्तार
वारंटी आरोपियों की धर-पकड़, अवैध भांग की खेती की नष्ट
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत वारंटी आरोपियों की धर पकड़ करने व अवैध भांग की खेती को नष्ट किया गया। साथ ही पुलिस टीम द्वारा लोगों को नशे को लेकर जागरूक भी किया गया।
इसी क्रम में एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन के नेतृत्व में चौकी प्रभारी ऐचोली कमलेश जोशी, उप निरीक्षक मनोज जलाल द्वारा वारंटी आरोपी सतीश चन्द्र जोशी निवासी फगाली, थरकोट को ऐचोली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध शराब तस्करी के मामले में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वाद न्यायालय में विचाराधीन था।
न्यायालय द्वारा कई बार समन भेजे जाने के बावजूद हाजिर नहीं होने पर अदालत द्वारा आरोपी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अवैध मादक पदार्थों तस्करी एवं उत्पादन के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम मल्ला भैंसकोट, चामी भैंसकोट, बासनी भैंसकोट क्षेत्र में की जा रही लगभग 05 नाली में अवैध भांग की खेती को नष्ट किया गया।
साथ ही ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने के साथ जागरूक किया गया। इस दौरान मानस नेशनल नार्कोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल 1933 के बारे में आमजन को जानकारी देते हुए किसी भी व्यक्ति को मादक पदार्थों से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मानस हेल्पलाइन 1933 के माध्यम से सूचना साझा करने की अपील भी पुलिस द्वारा की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







