पिथौरागढ़ : आरोपी के कब्जे से तीन किलो से अधिक चरस हुई बरामद
एसओजी व कोतवाली धारचुला पुलिस की संयुक्त टीम ने एक चरस तस्कर धर दबोचा

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस व एसओजी की टीम ने एक आरोपी को तीन किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में बीते दिवस प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम द्वारा गुप्त सूचना पर धारचुला आर्मी स्कूल से देवल पुलिया के पास आरोपी जगदीश बिष्ट निवासी व्यास गांव पालिका दार्चुला, नेपाल, उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
जिससे 03 किलो 661 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी से बरामद चरस के बारे में व तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ जारी थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जगदीश बिष्ट को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली धारचुला में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7,32,200 रूपए आंकी गई है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय, उप निरीक्षक मेघा शर्मा, हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल सतेन्द्र सुयाल, सोनू कार्की, महेश बोरा, ललित पांगती व मोहित भाकुनी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।