पिथौरागढ़ : हड़कंप : पेट्रोल टैंकर में लगी आग
संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई से समय पर पाया आग पर काबू, बड़ा हादसा टला

10 हजार लीटर पेट्रोल लेकर आए एक टैंकर में अचानक आग लग गई, आग लगने की सूचना पर पुलिस, फायर व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। तेल भरे टैंकर में आग लगने की सूचना लोगों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस हरिद्वार से धारचूला को पेट्रोल लेकर आ रहे टैंकर में मार्ग में पड़ने वाले कस्बे नई बस्ती के निकट अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बलुवाकोट थानाध्यक्ष मेघा शर्मा की अगुवाई में पुलिस, फायर व एसएसबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया और और किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि होने से बच गई। समय पर टैंकर में लगी आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि टैंकर में 10 हजार लीटर पैट्रोल था, जो हरिद्वार से धारचूला ले जाया जा रहा था।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।