अलग-अलग घटनाओं में हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन सीज
पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी

जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
जिसके तहत बीते दिवस थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा जगपुड़ा पुल से आरोपी लालता प्रसाद, उम्र 35 वर्ष, निवासी मीना बाजार, नई बस्ती को वाहन में 03.89 ग्राम हेरोईन परिवहन करने पर तथा पम्पापुर क्षेत्र से आरोपी पदम सिंह, मीना बाजार, बनबसा, उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 03.29 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया गया।
आरोपियों को धारा 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार, हेड कांस्टेबल विजय राणा, कांस्टेबल जगदीश सिह कन्याल व ललित कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।