पिथौरागढ़ : शराब की दुकान खोले जाने से आक्रोशित हुए लोग
उग्र आंदोलन की चेतावनी, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के बिण क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने की भनक लगने से आक्रोशित हुए क्षेत्रवासियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। क्षेत्रवासियों ने दुकान खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस दौरान विण वार्ड की पार्षद दीपशिखा मेहता ने कहा है कि नगर के बिण क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थान हैं, जिनमें हजारों बच्चे अध्ययन करते हैं। साथ ही सोर घाटी के प्रसिद्ध मंदिर बाबा देवलसमेत, तपस्यूड़ा, गंगनाथ बाबा व अन्य मंदिर है। हर वर्ष चैत्र माह में यहां सोर घाटी की प्रसिद्ध पर्व चैतोल का आयोजन होता है जिसमें 22 गांवों की बड़ी आबादी प्रतिभाग करती है।
शराब की दुकान खुलने से यहां का माहौल खराब होने की आशंका व्यक्त करते हुए पार्षद सहित क्षेत्रवासियों ने दुकान की स्वीकृति को अविलंब निरस्त किए जाने की मांग की है। उन्होंने मांग पर गौर नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रनीत महर, गिरीश भट्ट, मयूख भट्ट, धनंजय महर, नीरज भट्ट, नरेंद्र प्रसाद, महिमन भट्ट सहित अन्य लोग शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।