स्विफ्ट डिजायर कार में ले जा रहा था 10 पेटी शराब
आरोपी गिरफ्तार, वाहन किया सीज

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को कार से 10 पेटी शराब ले जाते गिरफ्तार कर लिया।
चमोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस मुखबिर की सूचना पर थाना नन्दानगर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान काण्डई पुल के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार में आरोपी कुलदीप सिंह, निवासी ग्राम बूरा थाना नंदानगर घाट, उम्र 23 वर्ष को 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनयम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज भट्ट, हेड कानि. शिव सिंह, दीपक कुकरेती, कांस्टेबल आशुतोष तिवारी, राजेन्द्र रावत व होम गार्ड सोहन सिंह शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।