पिथौरागढ़ : तीन दिवसीय महोत्सव में प्रसिद्ध लोक कलाकारों की प्रस्तुति
बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय, जिम्मेदारियां सौंपी
आगामी 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होने वाले तीन दिवसीय मेला महोत्सव और बीस दिनों तक चलने वाले व्यापारिक मेले के आयोजन को अंतिम रूप देने के लिए थल मेला समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई एक बैठक में महोत्सव से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा करने के साथ जिम्मेदारियां सौंपी गई।
इस दौरान महोत्सव की रुपरेखा तय करते हुए बताया गया कि आगामी 13 अप्रैल को मुख्य अतिथि द्वारा मेले के उद्घाटन से पूर्व विभिन्न स्थानीय विद्यालयों के बच्चों, महिलाओं द्वारा कलश यात्रा और छोलिया दल के साथ बाजार में झांकी निकाली जायेगी। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।
महोत्सव स्टार नाईट में उत्तराखंड लोकगायकों में फौजी ललित मोहन जोशी, मीणा राणा कृष्ण कार्की, कैलाश कुमार, जीतेन्द्र तोमक्याल, मनोहर आर्या,चंद्र प्रकाश, बिन्नी महरा, सुरेश प्रसाद सुरीला, सतेंद्र गंगोला, बेबी प्रियंका, दीपिका राज, नवराज भैसोड़ा, योगेश कुमार, हरेंद्र कठायत अपनी आवाज़ का जलवा बिखेरेंगे।
बैठक में वरिष्ठ व्यापारी दान सिह बिष्ट, आयोजन समिति के व्यवस्थापक गौरवदीप वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण जंगपांगी, उप व्यस्थापक सुनील सत्याल, उपाध्यक्ष गुड्डू पाठक, सचिव अर्जुन सिंह रावत, मनोज नाथ गोस्वामी, भूपेंद्र पांगती, मदन उपाध्याय, सुनील गोस्वामी, सुंदर राम, कुंदन राम, हरीश पपने, महेंद्र जंगपांगी, अमन मेहता, राजू कुमार, चन्द्र मोहन पांगती, मनोहर आर्या, महेश पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







