पिथौरागढ़ : पुलिस की कार्रवाई तेज, 03 गिरफ्तार अन्य के खिलाफ कार्रवाई
शराब के नशे में वाहन चलाने और शराब के नशे में शांति भंग करने वाले हुए गिरफ्तार

आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व अराजक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने, अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष चेकिंग अभियान जारी है।
जिसके तहत थानाध्यक्ष थल अम्बी राम आर्या के निर्देशन में अपर उ0नि0 लेख सिंह राणा, हे0का0 राजेश कुमार, हे0का0 शंकर देवडी और हे0का0 सुरेश चन्द्र द्वारा दाफिला थल के पास चैकिंग के दौरान एक दुकान से दुकान संचालक सुरेश सिंह रावत, के पास से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना थल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी के निर्देशन में अपर उ0नि0 शान्ति प्रकाश, हे0का0 मोहन सिंह, का0 नरेन्द्र मेहता द्वारा ग्राम भूल की अध्याली के पास चैकिंग के दौरान एक दुकान से दुकान संचालक कैलाश राम के पास से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना बेरीनाग में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के निर्देशन में अपर उ0नि0 भुवन राम आर्य, हे0का0 छत्तर सिंह, का0 अजय बोहरा द्वारा ऐचोली तिराहे के पास चैकिंग के दौरान एक दुकान से संचालक भुवन चन्द्र पुनेठा के पास से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
एसएचओ धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप कुमार मय टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक लाल सिंह निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक नीरज सिंह रावल को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में अपर उ0नि0 प्रदीप मिश्रा द्वारा शराब के नशे में गाली गलौच व शांती भंग करने वाले व्यक्ति राजेश सिंह को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 115 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।