पिथौरागढ़ : पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बुजुर्ग से हुई झपटमारी मामले का खुलासा, आरोपी से हुई लाखों की स्मैक बरामद

पिथौरागढ़ नगर के खड़कोट क्षेत्र में बीते 05 फरवरी को बैंक से पेंशन की रकम लेकर घर को जा रहे एक बुजुर्ग से छीना झपटी कर रकम व अन्य दस्तावेज से भरे बैग लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, मामले एक आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 05 फरवरी को चूड़ामणि जोशी, निवासी खड़कोट द्वारा कोतवाली में तहरीर दी थी कि वह एसबीआई बैंक से अपनी पैंसन निकालकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान खड़कोट नौले के पास एक व्यक्ति ने उनका थैला छीना और भाग गया, जिसमें उनकी पैशन की रकम व अन्य दस्तावेज थे। तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में उक्त घटना का खुलासा करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी व एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा कई सीसीटीवी खंगाले गये तथा अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाई गई।
पुलिस व एसओजी टीम के लगातार प्रयासों के चलते आरोपी मुजम्मिल अंसारी, कृष्णापुरी पिथौरागढ़, उम्र 21 वर्ष को बीती देर रात थरकोट जाख क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । उक्त मुकदमें में धारा 317 (2) की बढ़ोत्तरी की गयी। उक्त छींना झपटी के मामले में एक अन्य व्यक्ति नीरज सार्की का नाम भी प्रकाश में आया है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी की तलाशी में कुल 33.66 ग्राम हेरोईन (स्मैक) की बरामदगी हुई तथा 21,600 रूपये नकद भी बरामद किये गये । जिस आधार पर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पृथक से मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अभियोग दर्ज हैं।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी, चौकी प्रभारी ऐचोली, उप निरीक्षक संदीप पिलख्वाल, हेड कांस्टेबल अनिल मर्तोलिया,अशोक बुदियाल, कांस्टेबल विजय रजवार शामिल थे। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 10,10,000 रूपए आंकी गई है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।