पिथौरागढ़ : शो रूम के निकट लड़ाई- झगड़ा व मचाया उत्पाद
शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने में कुल 03 व्यक्ति गिरफ्तार

जनपद पुलिस द्वारा होटल ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वाले, ट्रैफिक रूल तोड़ने व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशनानुसार पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी है।
जिसके तहत सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ धारचुला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक महावीर सिंह, कांस्टेबल दीपक फर्त्याल, कांस्टेबल अनन्त प्रसाद द्वारा चैकिंग के दौरान कस्बा जाजरदेवल स्थित एक ढाबे में अवैध शराब बेचने व परोसने वाले ढाबा संचालक दीपक कुमार भट्ट को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनिमय के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में दो लोगों सौरभ भण्डारी व कुनाल चन्द्र पाठक द्वारा एक शोरूम के पास आपस में लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचाने पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल व टीम ने दोनों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कोतवाली डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक महिमन राम को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।