पिथौरागढ़ : गुप्त सूचना पर हुई पुलिस की छापेमारी
शराब पीकर गाड़ी चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले कुल 05 लोग गिरफ्तार

जनपद पुलिस द्वारा होटल-ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान जारी है।
क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, क्षेत्राधिकारी डीडीहाट कुंवर सिंह रावत एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में चले अभियान के तहत थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में उ0नि0 आशीष रावत चौकी प्रभारी वड्डा, हे0 का0 जरनैल सिंह, का0 अनन्द प्रसाद द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पाली गांव स्थित एक चाउमीन की दुकान में छापेमारी के दौरान दुकान में
अवैध रूप से शराब बेचने/ परोसने वाले दुकान संचालक जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम पाली को 21 पव्वे अंग्रेजी शराब व 12 केन बीयर के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। थाना नाचनी परिसर मे अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा, मारपीट कर शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह द्वारा राजेन्द्र सिंह निवासी गिनी बैण्ड को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।
थाना कनालीछीना बाजार में पंकज सिंह दिगारी निवासी कण्डाल द्वारा हल्ला गुल्ला कर उत्पात मचाने पर थानाध्यक्ष कनालीछीना आरती द्वारा मय टीम के मौके पर जाकर युवक को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। कोतवाली डीडीहाट में सूचना मिली कि संतोष परिहार निवासी हुती दार्चुला व कैलाश रावत निवासी डीडीहाट द्वारा गाली गलौच, हल्ला गुल्ला कर शान्ति व्यवस्था भंग की हुई है।
जिसपर थानाध्यक्ष कोवताली डीडीहाट हरीश सिंह के नेतृत्व में अपर उ0नि0 प्रदीप मिश्रा व टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त दोनों व्यक्तियों को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया । वरिष्ठ उ0नि0 अम्बी राम कोतवाली धारचुला मय टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक रवि सिंह गहतोड़ी निवासी खटीमा को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जैसे कि ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, बिना रिफ्लेक्टर या दोषपूर्ण नंबर प्लेट, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गंदगी फैलाना व हुड़दंग मचाना इन सभी प्रकार के मामलों में कुल 90 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







