PithoragarhSportsUttarakhand News
पिथौरागढ़ : आज सेमी फाइनल मुकाबले
महिला व पुरूष विभिन्न भार वर्गो के 26 मुकाबले अपरान्ह् 1.00 बजे से

38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत आज गुरूवार को अपरान्ह् 1.00 बजे से महिला व पुरूष के विभिन्न भार वर्गो के 26 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें विभिन्न भार वर्गो में 14 पुरुष और 12 महिला वर्ग के मुकाबले होने हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।