किशोरियों की आनलाइन गेमिंग में बने दोस्त से मिलने जाने की थी योजना
गुमशुदाओं को पुलिस ने राजपुरा पंजाब से सकुशल किया बरामद

ऑनलाईन फ्री फायर गेम के दोरान बने उनके एक मित्र से मिलने के लिये स्वयं ही अपने घर से भाग आई दो किशोरियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिवस पूर्व विकासनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने में एक तहरीर सौंप बताया कि उनकी भतीजी उम्र 13 वर्ष जो कि वर्तमान में उनके साथ ही किराये के मकान में रह रही थी व उनके पडोस में रहने वाली एक अन्य लडकी उम्र 17 वर्ष दो फरवरी को एक साथ ही बिना बताये चली गयी है तथा काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रही हैं।
प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल धारा 137(2) बीएनएस में मामला पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिगों की सकुशल बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसपर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिगों के परिजनों व आस-पास के रहने वाले लोगों व दोस्तों से पूछताछ की गयी तथा सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। दोनों गुमशुदा/अपह्रताओं के सम्बन्ध में सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया ।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाने पर दोनों के अम्बाला हरियाणा में होने का पता चला। जिस पर पुलिस टीम गैर प्रांत अम्बाला हरियाणा के लिये रवाना हुई लेकिन बालिकाएं वहां से भी प्रस्थान कर चुकी थी। सर्विलांस से प्राप्त लोकेशन की मदद से राजपुरा (पंजाब प्रांत) बस स्टैण्ड से पुलिस टीम द्वारा दोनों नाबालिग गुमशुदाओं को सकुशल बरामद किया गया ।
दोनों के द्वारा बताया गया कि वे दोनो ऑनलाईन फ्री फायर गेम के दौरान बने उनके एक मित्र से मिलने के लिये स्वयं ही अपने घर से भाग आई हैं। दोनों बालिकाओं द्वारा उनके साथ किसी भी प्रकार के आपराधिक कृत्य के होने से इंकार किया गया। दोनों नाबालिग गुमशुदा को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । जिस पर परिजनों द्वारा दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम उप निरीक्षक सनोज कुमार आरक्षी बृजेश कुमार व आरक्षी जितेंद्र एसओजी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।