पिथौरागढ़ : देर रात तक झूमने पर मजबूर हुए दर्शक, तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताओं का आयोजन
गंगोलीहाट हाट कला एवं सास्कृतिक मंच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बिमल रावल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की वीरांगना कलावती पन्त एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इससे पूर्व आयोजक मंडल द्वारा सभी अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान अन्ना संगीत प्रशिक्षण केंद्र की बालक बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और मेहंदी व ऐपण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दोपहर में विभिन्न विद्यालयों एवं स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। इस दौरान स्थानीय ग्राम कुंन्जनपुर निवासी ‘हमारे संस्कार गीत’ की लेखिका रमा उप्रेती को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
देर रात स्टार नाइट में कुमाऊं की प्रसिद्ध गायिका मीना राणा ने देर रात तक दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त मां शारदे सांस्कृतिक समिति पिथौरागढ़, ईशा मर्तोलिया, कुमारी पूर्वा, रमा आर्या एंड पार्टी द्वारा मां नंदा सुनंदा, दीनू टम्टा, मोहित बसेड़ा, पारस, अमित बोरा एंड पार्टी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर, संजय पथनी सहित अन्य कलाकारों ने नृत्य व गायन से देर रात तक शानदार प्रस्तुति दी।
इधर आज नगर में बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी हाटकला एवं सास्कृतिक मंच के साथ ही कई विद्यालयों व विभिन्न गांव से आये महिला पुरुषों एवं युवाओं ने नगर में आकर्षक श्रीकृष्ण झांकी निकाली। जिसे देखने के लिए नगर में भारी भीड़ उमड़ गई तथा दोपहर बाद स्थानीय विद्यालयों व स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी तथा देर शाम को मटकी फोड़ प्रतियोगिता तथा स्टार नाइट में कुमाऊं की प्रसिद्ध गायिका माया उपाध्याय व अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन एंकर नानू बिष्ट, विजय खत्री, हेम पाठक व किशन पाठक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सुरक्षा व शांति व्यवस्था में थानाध्यक्ष हीरा सिंह डागी के नेतृत्व में भारी सख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







