पिथौरागढ़ : मेडीकल स्टोर्स औचक चेकिंग, अनियमितता पर कार्रवाई
संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश, धारचूला पुलिस ने सुनी समस्याएं
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर मेडीकल स्टोरों की चेकिंग को लेकर चलाए गए अभियान में संचालकों को आवश्यक दिश निर्देश दिए गए। इधर धारचूला में थाना दिवस के मौेके पर लोगों की समस्याओं का सुन निस्तारण को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डीडीहाट नगर क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत मेडिकल स्टोर को लाइसेंस की शर्तों के अनुरूप व दुकानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाकर नियमित रूप से संचालित करने, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री किसी भी दशा में नहीं करने और अन्य दवाओं को केवल चिकित्सक की विधिवत पर्ची व सलाह पर ही बिक्री किए जाने सहित आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस ने किसी भी मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाई जाने पर सम्बन्धित विभाग के माध्यम से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किए जाने की बात कही।
इधर सीओ धारचूला केएस रावत के पर्यवेक्षण में कोतवाली धारचूला में थाना दिवस आयोजित हुआ। ईद ए मिलाद पर्व के मद्देनज़र सीएलजी मेंबर, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियनए, पीस कमेटी, पत्रकार व वरिष्ठ नागरिकों की गोष्ठी में पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। कार्यक्रम में नशे के खिलाफ कार्रवाई, होटलों में शराब परोसने जैसी शिकायतें उठीं, जिन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और लोगों को नशे व साइबर क्राइम से बचाव के प्रति जागरूक किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







