पिथौरागढ़ : स्कूटी मोड़कर भागने का प्रयास, शराब हुई बरामद
नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई
सीमांत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन व सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ केएस रावत के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों द्वारा की गई कार्रवाई के तहत प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में रेड अलर्ट के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा की जा रही गश्त के दौरान उप निरीक्षक कमलेश जोशी, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह व कांस्टेबल नीरज भोज द्वारा कासनी से वड्डा की ओर पुल पर एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर स्कूटी मोड़कर भागने का प्रयास करते हुए रोका गया।
जांच करने पर स्कूटी से दो पेटियों में कुल 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसपर आरोपी हिमांशु कुमार उर्फ हेमू, सिलपाट को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन व मिशन मर्यादा के तहत कुल 24 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा एक व्यक्ति को जाजरदेवल पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव मे गिरफ्तार कर वाहन सीज किया। पुलिस ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







