पिथौरागढ़ : टीम की छापेमारी, संचालक गिरफ्तार
अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
जनपद पुलिस की अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी रखते हुए एक दुकान से अवैध शराब बरामद होने पर संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उप निरीक्षक ललित डंगवाल, कांस्टेबल नीरज भोज और कांस्टेबल होशियार सिंह की टीम ने बैंक रोड पर चेकिंग के दौरान एक दुकान से 18 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
मौके पर दुकान संचालक गौरव कुमार, निवासी डीडीहाट हाल निवासी लिन्ठ्यूडा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी थी। इधर पुलिस ने अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







