पिथौरागढ़ : आरोपी को पुलिस लाइन के निकट से किया गिरफ्तार
शराब पीकर वाहन चलाने वाला चालक गिरफ्तार वाहन सीज
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके तहत वारंटियों, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन के नेतृत्व में प्रभारी ऐंचोली चौकी उप निरीक्षक कमलेश जोशी द्वारा वारंटी आरोपी दीपक सिंह बिष्ट निवासी पुलिस लाईन रोड़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध स्मैक तस्करी के मामले में धारा 08/21 के अंतर्गत वाद न्यायालय में विचाराधीन था।
न्यायालय द्वारा कई बार समन भेजे जाने के बावजूद आरोपी हाजिर नहीं हुआ, जिस कारण अदालत द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के पश्चात आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इधर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाठक व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक अमित कुमार निवासी ग्राम तल्लापानी ग्वासीकोट को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक रूल तोड़ने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 50 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







