स्कूल बस पलटने के मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिले में स्कूल बसों की फिटनेस जांच के एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश
बीते दिवस प्रातः बीसा के पास एक निजी स्कूल बस पलटने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में विशेष चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश सभी थाना व चौकी प्रभरियों को दिए हैं।
बता दें कि बीते दिवस हल्द्वानी के गोरापड़ाव के पास एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी, बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। बच्चों को मामूली चोटें आई थी। घटना के बाद मौके पर बच्चों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए निकट के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां बच्चों की हालत स्थिर बताई गई।
हादसे की लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा गम्भीरता से लेते हुए दिए गए निर्देशो पर पुलिस ने बस चालक अरविंद सिंह निवासी पदमपुर, देवरिया लालकुआ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर घटना की जांच क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को सौंपी गई है।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना व चौकी प्रभरियों को प्रातः 06 बजे से पूरे जनपद में विशेष चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत सभी स्कूल व कॉलेजों की बसों की फिटनेस, परमिट व गति सीमा की जांच की जाएगी और ऐसे स्कूल संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी जो बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह पाए जाएंगे। एसएसपी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







