पिथौरागढ़ : एक-दूसरे को गाली गलौच कर मरने मारने पर हुए उतारू
पुलिस की कार्रवाई, 04 लोग गिरफ्तार

होटल ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वाले, ट्रैफिक रूल तोड़ने व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व सीओ के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
जिसके तहत एसएचओ धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेश कुमार व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक खीम राम निवासी सिर्खा थाना पांगला को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । इसी क्रम में कस्बा गांधी चौक में हल्ला गुल्ला, लड़ाई झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर शहनवाज निवासी धारचुला को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष बलुवाकोट क्षेत्रान्तर्गत दो लोगों खुशाल सिंह निवासी ग्राम चौड़ा व सोबन सिंह निवासी उपरोक्त आपस में पैसों के लेन देन को लेकर एक दूसरे को गाली गलौच कर मरने मारने पर उतारू हो रहे थे, जिस पर थानाध्यक्ष हरीश सिंह कोरंगा द्वारा दोनों लोगों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।