नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही जारी
आरोपी के कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद

ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना नेहरु कोलोनी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बायपास फ्लाईओवर के नीचे से मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी संजय साहनी, निवासी ग्राम लखनीपुर महेश पट्टी, थाना उजियारपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार, उम्र 32 वर्ष को 03 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस की पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि वह स्वंय भी नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु उसके द्वारा नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों से थोडी-थोडी मात्रा में उक्त गांजे को सस्ते दामों में खरीदा गया था, जिसे वो महंगे दामों में अन्य नशे के आदि व्यक्तियों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी बायपास, हेड कांस्टेबल विद्यासागर, कांस्टेबल बृजमोहन कनवासी व नीरज सामंत शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।