पिथौरागढ़ : पड़ोसी महिलाओं से लड़ाई- झगड़ा करने वाले गिरफ्तार
सीएम हेल्पलाइन व डायल 112 से मिली सूचना
सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से कोतवाली डीडीहाट में एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि आदिचौरा निवासी घनश्याम चौहान शराब के नशे में अपने पड़ोस की महिला के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा है। साथ ही एक और सूचना डायल 112 के माध्यम से प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि लोहार गांव निवासी प्रकाश राम शराब के नशे में अपने पड़ोस की महिला से झगड़ा कर रहा है।
सूचनाएं प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष डीडीहाट हरीश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घनश्याम चौहान एवं प्रकाश राम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के उपरांत दोनों आरोपियों को एसडीएम डीडीहाट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







