पिथौरागढ़ : भ्रमण कार्यक्रम : मुख्यमंत्री जनपद भ्रमण पर
आपदा प्रभावित गांव का निरीक्षण, मोस्टामानू मेले में करेंगे प्रतिभाग
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत कल (आज) पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। वे 10.15 बजे देहरदादून से प्रस्थान कर यहां नैनी-सैनी एयरपोर्ट में 11.10 बजे पहुचेंगे। इसके बाद वे जिला मुख्यालय के नजदीकी आपदा प्रभावित देवत गांव का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ आपदा प्रभावितों से भेंट करेंगे।
उपरांत इसके सीएम धामी सोरघाटी के प्रसिद्ध मोस्टामानू मेले में भी प्रतिभाग करेंगे। अपराह्न 01.20 बजे छेड़ा हैलीपैड से अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। डीएम व एसपी रेखा यादव ने देवतचौड़ा गांव, मोस्टमानू मेला परिसर और तमखानी मैदान में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम योगेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मंजीत सिंहए, उपजिलाधिकारी डीडीहाट खुशबु पाण्डे, पुलिस उपाधीक्षक गोविंद बल्लभ जोशी, तहसीलदार विजय गोस्वामी, डीडीहाट तहसीलदार पिंकी आर्या, लोनिवि सहायक अभियंता दिनेश जोशी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







