पिथौरागढ़ : दुखद हादसा: एक की मौत, एक घायल
वाहन में चालक सहित 02 लोग सवार
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में बीते देर सायं एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार दो लोगों ने से एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और एसएसबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया और घायल को शीघ्र उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते देर सायं धारचुला-तवाघाट रोड पर कूलागाड़ के पास एक कैम्पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चालक सहित कुल 02 व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में एसडीआरएफ तथा एसएसबी धारचुला की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रैस्क्यू कार्य शुरू किया।
हादसे में वाहन चालक जर्मन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी खुटिया, रामपुर की मौत हो गई, जबकि घायल हुए ऋतिक घोष, निवासी पश्चिम बंगाल को टीम द्वारा रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी धारचुला भिजवाया गया। पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







