CrimeNainitalUttarakhand News

लापरवाही बरतने पर 24 घंटे के भीतर कठोर कार्रवाई

कुमाऊं पुलिस की अपराध समीक्षा बैठक संपन्न, अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश जारी

जनता अपराध मुक्त वातावरण चाहती है। इसके लिए त्वरित और ठोस कार्रवाई अनिवार्य है। अपराध नियंत्रण में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और गंभीर मामलों में पुलिस की लापरवाही पाई जाने पर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ 24 घंटे के भीतर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

 

यह बात कुमाऊं परिक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने बीते दिवस हल्द्वानी में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कही। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण, अज्ञात शवों की पहचान, गुमशुदगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई, एनडीपीएस व लंबित वाहनों का निस्तारण, विवेचना की गुणवत्ता और आगामी त्यौहारों व छात्रसंघ चुनावों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश अधीनस्थों को दिए।

 

बैठक के दौरान आईजी ने अज्ञात महिला शवों की पहचान के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग, फेस रिकग्निशन और मीडिया का सहयोग लेने, 2015 तक के लंबित एनडीपीएस माल और थानों में खड़े वाहनों का एक माह में निस्तारण, गुमशुदा महिलाओं व बालिकाओं के मामलों को टॉप प्रायोरिटी पर रखकर केस ऑफिसर स्कीम लागू करने, 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं व विभागीय जांचों का 15 दिन में निस्तारण करने के निर्देश संबंधितों को दिए।

 

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने आगामी छात्रसंघ चुनाव, नन्दा अष्टमी और वाराफात पर्व के दौरान सख्त गश्त, निरोधात्मक कार्रवाई और संवेदनशील स्थानों पर बीडीएस, क्यूआरटी व डॉग स्क्वाड की तैनाती के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि चुनाव के दौरान फायरिंग अथवा कोई अन्य गंभीर आपराधिक घटना घटित होती है और उसमें पुलिस की लापरवाही सामने आने पर संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध 24 घंटे के भीतर निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।

 

आईजी ने आर्थिक धोखाधड़ी करने वालों की सूची तैयार कर दो माह में कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन संवाद प्रत्येक पुलिस कर्मी के लिए है, पुलिस बल की मानसिक समस्याओं और तनाव को कम करने के लिए विशेष एप तैयार किया गया है, जिसका उपयोग कर कर्मियों को राहत एवं परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा।

 

पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि जनता अपराध-मुक्त वातावरण चाहती है, पुलिस पर जनता का विश्वास तभी कायम रहेगा जब हम अपराधियों के खिलाफ ठोस और त्वरित कार्रवाई करेंगे। इस दौरान उन्होंने किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार्य नहीं होने और अपराध नियंत्रण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता की बात कही। बैठक में एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकान्त मिश्रा, एसएसप अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, एसपी चंपावत अजय गणपति, एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव, एसपी बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके, एसपी क्राइम रुद्रपुर निहारिका तोमर सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी मौजूद थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते