पिथौरागढ़ : अवैध शराब की पेटियों के साथ दो गिरफ्तार
दो अलग- अलग मामले

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में की गई कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने थल रोड और काण्डे जाने वाली रोड पर कार्रवाई की। जिसके तहत अपर उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पृथ्वीपाल सिंह ने आरोपी दीपक सिंह,निवासी डिगारा मुवानी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक पेटी (55 पव्वे) अवैध शराब बरामद हुई।
इधर अपर उप निरीक्षक मौ.कासिम सिद्दकी, कांस्टेबल दिनेश जोशी, होमगार्ड कुंदन राम ने आरोपी नरेन्द्र सिंह, निवासी डिगड़ा मुवानी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक पेटी (54 पव्वे) अवैध शराब बरामद की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना डीडीहाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।