पिथौरागढ : होटल संचालक सहित दो गिरफ्तार, चैक बांउस
अवैध शराब व वारंटी आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, शांति व कानून व्यवस्था भंग करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व केएस रावत के पर्यवेक्षण में होटल ढाबों की आड़ में शराब बेचने, शान्ति एवं कानून व्यवस्था खराब करने वालों के विरूद्ध लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्रवाई के तहत एसओ थाना नाचनी मंगल सिंह के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक महेन्द्र पाल, कांस्टेबल मोहन सिंह व त्रिलोक सिंह, होमगार्ड कंचन द्वारा चैकिंग के दौरान कक्कड़ सिंह बैण्ड के पास एक व्यक्ति महेन्द्र सिंह रावत, क्वीटी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना नाचनी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसओ मुनस्यारी अनिल आर्या के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल विरेन्द्र गैड़ा द्वारा ढाबे की आड़ में शराब बेचने वाले ढाबा संचालक दीवान सिंह, मदकोट को कस्बा मुनस्यारी स्थित होटल से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना मुनस्यारी में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रैफिक रूल तोड़ने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 96 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। इधर वारंटी आरोपियों की धर- पकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक भुवन आर्या व टीम द्वारा वारंटी आरोपी अनिल शाह, पिथौरागढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध चैक बाउन्स के मामले में धारा 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत वाद न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय द्वारा कई बार समन भेजे जाने के बावजूद आरोपी हाजिर नहीं हुआ, जिस कारण अदालत द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







