पिथौरागढ़ : मौसम अलर्ट : स्कूलों में अवकाश
पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद के विद्यालयों में अवकाश घोषित

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद के समस्त शासकीय,अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय, कक्षा 01 से 12 तक एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में कल यानि मंगलवार 02 सितंबर को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के चलते जनपद पिथौरागढ़ के अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गई है, जिसको देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद पिथौरागढ़ के समस्त विद्यालयों में 02 सितंबर को अवकाश घोषित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी को समस्त शैक्षिक संस्थानों व ऑगनबाड़ी केन्द्रों में आदेश के अनुपालन को लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इधर मौसम पूर्वानुमान के चलते चंपावत जनपद में भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट जयवर्धन शर्मा ने जनपद के समस्त कक्षा 01 से 12 तक के राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दो सितंबर को अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







