पिथौरागढ़ : जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता: जिलाधिकारी
संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, जनसुनवाई कार्यक्रम
आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी शिकायत को लंबित न रखते हुए शीघ्र निस्तारण को लेकर उचित कार्रवाई की जाए। यह बात आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कही।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आम जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और मौके पर ही अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया गया। जन सुनवाई में कुल 15 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का समाधान तत्काल किया गया, वहीं शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
साथ ही जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को इन मसलों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा प्रगति रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष नबियाल, जिला विकास अधिकारी रामा गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







