पिथौरागढ़ : शक होने पर ली युवक की तलाशी तो बरामद हुई लाखों की स्मैक
चौकी घाट पुलिस ने 5.94 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में चौकी घाट बैरियर पर पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपी को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी अनुसार सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण चौकी प्रभारी घाट जितेन्द्र सौराड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जनपद के एन्ट्री प्वाइन्ट चौकी घाट बैरियर पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर आ रहे एक बोलेरो वाहन को चैक किया तथा लोगों के सामान की तलाशी ली। इस मौके पर एक युवक पर शक होने पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई।
बरामद स्मैक को इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तोलने पर उसका वजन कुल 05.94 ग्राम मिला। पुलिस टीम द्वारा अरोपी सर्वेश कुमार, धारचुला, उम्र 23 वर्ष को स्मैक सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 1,78,000 रुपए आंकी गई है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सौराड़ी, हेड कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, कांस्टेबल उमेश सती व सुरेश सिंह शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।