यूटिलिटी गिरी खाई में, दो की मौत और तीन घायल
हादसा में घायल वन आरक्षी ने भी तोड़ा दम

उत्तरकाशी के जखोल-फिताड़ी मोटरमार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो और तीन लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटरमार्ग पर बीते दिवस एक यूटिलिटी वाहन जखोल से सामान व सवारियां लेकर फिताड़ी जा रहा था, वाहन अचानक खेड़ा घाटी के पास अनियंत्रित होकर मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में फिताड़ी निवासी वीरपाल, 46 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी, जबकि गंभीर घायल वन आरक्षी महादेव चौहान, 21 वर्ष निवासी ग्राम कफनौल ने सीएचसी मोरी लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा गया। हादसे में देवीलाल, 28 वर्ष व राजू, 37 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जखोल और सूरत सिंह, 48 वर्ष निवासी रेक्चा घायल हो गए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।