पिथौरागढ़ : पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट
पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस, किया गिरफ्तार, ऑपरेशन कालनेमी

अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया, पति द्वारा मारपीट करने की सूचना पत्नी द्वारा पुलिस को दी गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरीनाग के जवाहर चौक निवासी एक महिला ने थाना बेरीनाग में सूचना दी कि उसके पति द्वारा शराब पीकर उसके साथ व बच्चों के साथ मारपीट, गाली गलौच की जा रही है, जिससे वह काफी परेशान है । सूचना पर प्रभारी कोतवाली बेरीनाग हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर व्यक्ति रविन्द्र सिंह नेगी को धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
इधर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने शहर क्षेत्र में ढोंगी बाबाओं व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान संचालित किया।एसएचओ ललित मोहन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कमलेश जोशी, उपनिरीक्षक मनोज जलाल व पुलिस टीम ने नगर क्षेत्र में भ्रमण कर चार बाबाओं का सत्यापन किया, जो भिक्षा मांगने का कार्य कर रहे थे।
सत्यापन उपरांत पुलिस ने उन्हें जनपद से बाहर भेजते हुए अपने घर लौटने की सख्त हिदायत दी। पुलिस का आमजन से अज्ञात या संदिग्ध बाबाओं व फकीरों को अपने घर या धार्मिक स्थलों में ठहरने न दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







