नाबालिग की विवाह की हो रही थी तैयारियां, रूका विवाह
सूचना पर पहुंची संयुक्त टीम द्वारा काउंसलिंग कर किया परिजनों को जागरूक
आगामी 25 अप्रैल को एक नाबालिग के विवाह की तैयारियां जारी थी, जिसकी सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट सहित संयुक्त टीम ने लड़की के घर पहुंचकर परिजनों की काउंसलिंग व जागरूक करते हुए विवाह को रोका गया। जिसपर परिजनों ने लड़की के बालिग होने पर विवाह करने की बात कही।
बीते दिवस बागेश्वर थाना कोतवाली क्षेत्रातंर्गत नीलेश्वर वार्ड में एक नाबालिग लड़की का विवाह आगामी 25 अप्रैल 2025 को विवाह होने की सूचना मिली। सूचना पर आवश्यक कार्यवाही कर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट उपनिरीक्षक मीना रावत के नेतृत्व में वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन व थाना कोतवाली पुलिस संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और जन्मतिथि के सम्बन्ध में दस्तावेज चैक किये तो लड़की की उम्र 17 वर्ष होनी पाई गई, जिसका विवाह 25 अप्रैल को होना तय था।
जिसपर संयुक्त टीम द्वारा लड़की के परिजनों की काउंसलिंग करायी गयी एवं उन्हें बाल विवाह अधिनियम के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके उपरांत लड़की के परिजनों द्वारा कानून की जानकारी के अभाव में पुत्री का विवाह करने व अब लड़की के बालिग होने पर ही विवाह करने की बात कही गई।
इस दौरान प्रभारी एएचटीयू उपनिरीक्षक मीना रावत व संयुक्त टीम द्वारा मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों को बाल विवाह, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, मानव तस्करी, साइबर क्राइम, यातायात नियमों, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न एप व साइबर हेल्पलाइन नम्बर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







