गुलदार के हमले व खाई में गिरने से दो महिलाएं घायल
नेपाल के दार्चुला की घटना

भारतीय सीमा से सटे नेपाल के दार्चुला जिले में गुलदार के हमले और खाई में गिरने से दो महिलाएं घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दार्चुला व्यास गांवपालिका के दुमलिंग गांव में घास काट रही लक्ष्मी ठगुन्ना पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। महिला के हल्ला मचाने पर वहां पहुंचे लोगों के आने से गुलदार भाग गया। हमले में महिला घायल हो गई। घायल लक्ष्मी को जिला अस्पताल दार्चुला पहुंचाया गया। जहां एंटी रैबीज का टीका नहीं होने पर हायर सेंटर धनगढ़ी रेफर कर दिया।
वहीं दूसरी घटना मल्लिकार्जुन गांवपालिका के सुन्नी गांव की है। गांव निवासी 25 वर्षीय महिला कलावती चारा काटने पेड़ पर चढ़ी थी और असंतुलित होकर पेड़ से गिर कर घायल हो गई और उसकी कमर की हड्डी टूट गई । प्रहरी प्रवक्ता कांतिराज जोशी ने बताया कि दार्चुला अस्पताल में रीढ़ की हड्डी का उपचार की व्यवस्था नहीं होने से घायल को उपचार के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।