पिथौरागढ़ : पुलिस की कार्रवाई, 03 लोग गिरफ्तार
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 147 के खिलाफ कार्रवाई

आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व अराजक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने, अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी पर अंकुश लगाने व यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 सुप्रिया नेगी, उ0नि0 आशीष रावत, अ0उ0नि0 कुबेर सिंह, का0 अनन्त प्रसाद, का0 त्रिलोक सिंह द्वारा आईटीबीपी गेट के पास चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान एक दूकान से पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर दुकान संचालक हरीश जोशी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
एसएचओ कोतवाली अस्कोट के0एस0 रावत के नेतृत्व में उ0नि0 बसन्त पन्त मय टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक सन्तोष कुमार निवासी जौरासी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। कोतवाली अस्कोट क्षेत्रान्तर्गत धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सरे आम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग की जा रही थी,
जिस पर एसएचओ के0एस0 रावत के नेतृत्व में हे0का0 जगत सिंह ने उक्त व्यक्ति को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 147 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।