पिथौरागढ़ : अलग- अलग मामलों में एक महिला सहित 10 लोग गिरफ्तार
नियमों का उल्लंघन व शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 120 के विरूद्ध कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ डीडीहाट कुंवर सिंह रावत व सीओ धारचुला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में बीते दिवस जनपद पुलिस द्वारा होटल ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वाले तथा ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।
जिसके तहत थानाध्यक्ष डीडीहाट हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रियंका मौनी, कांस्टेबल दिनेश जोशी, होम गार्ड कुंदन राम द्वारा नई बस्ती में एक महिला रेखा देवी, को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना डीडीहाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक महावीर सिंह, हेड कांस्टेबल नैन सिंह, पंकज भण्डारी, गोविन्द वर्मा द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों प्रेम सिंह धामी, हिमांशु सिंह धामी व करन सिंह धामी को गिरफ्तार कर तीनों के वाहन सीज किये गये। इसी क्रम में तीन लोगों कैलाश बढ़ाल, आयुष सिंह धामी व किशन सिंह धामी को सरे आम सड़कों पर उत्पात मचाकर आने जाने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा था । पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों को धारा 172 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया गया ।
थानाध्यक्ष झूलाघाट दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक नितेश नाथ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक राजेन्द्र राम व टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक राहुल गिरी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
थानाध्यक्ष कनालीछीना आरती के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान महेन्द्र सिंह को सरे आम उत्पात मचाकर लोगों को परेशान करने पर धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 120 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।