13 जुआरी गिरफ्तार, मौके से साढ़े चार लाख से अधिक धनराशि बरामद
अवैध जुआ व सट्टेबाजी आदि के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग व कार्रवाई
अवैध जुआ व सट्टेबाजी आदि के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग कर पुलिस की कार्यवाही जारी है, जिसके तहत पुलिस टीम ने 13 जुआरियों को साढ़े चार लाख से अधिक की धनराशि बरामद गिरफ्तार किया गया है।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जगदीश चन्द्र, एसपी काइम ट्रैफिक के मार्गदर्शन, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में संजीत राठौड थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा आज बाईपास रोड भीमताल स्थित एक निजी टेंट हाउस परिसर में जुआ खेलते हुए 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर
थाना भीमताल में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया एवं पकडे गये व्यक्तियों से 4,51,500 रुपये की धनराशि बरामद की गई। पकड़े गए लोगों में संजय सिंह, बृजमोहन, सदीप सिंह, गौरव, घनश्याम, पंकज कुमार, धीरज, हिम्मत सिंह, अंकित, मोनू पाण्डे, साहिल रायत, कुन्दन सिंह व प्रदीप निवासी भीमताल जिला नैनीताल शामिल हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक महेन्द्र राज सिंह, अपर उप निरीक्षक गणेश सिंह राणा, कानि. ललित आगरी, कानि. विरेन्द्र सिंह व कानि. जगजीत सिंह शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







