पिथौरागढ़ : विभिन्न राज्यों से आए प्रशिक्षु अधिकारियों ने जनपद भ्रमण के अनुभव किए साझा
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में 100वें आधार प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रशिक्षु अधिकारियों से जनपद भ्रमण के अनुभव साझा करने को कहा।
उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्रीय विकास, प्रशासनिक चुनौतियों और जनसहभागिता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने बताया कि पिथौरागढ़ सीमावर्ती व भौगोलिक दृष्टि से अति संवेदनशील जनपद है, जहां प्रशासनिक तत्परता और दक्षता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रीय अनुभवों से सीखने पर बल दिया।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए जनपद में मिले सहयोग और क्षेत्र की विविधताओं की सराहना की। बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







