आपसी लड़ाई-झगड़े में साथी की कर दी हत्या, दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार
शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर आपस में हुई लड़ाई व गाली गलौज

मजदूरी का काम करने वाले मजदूरों ने किसी बात पर हुए आपसी झगड़े में अपने ही साथी की लोहे के पाइप से सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को त्रिभुवन चन्द्र ने थाना द्वाराहाट में तहरीर दी कि बीती रात जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाईप लाईन का कार्य करने वाले मजदूर रमाकान्त और भुवन ने आपसी लड़ाई-झगड़े में अपने साथी बेचू की हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिए गए निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम को गाइड किया। थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों हत्यारोपियों रमाकान्त और भुवन को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई। मामले में साक्ष्य संकलन व विवेचनात्मक कार्यवाही जारी थी।
टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद किया गया। पुलिस द्वारा जानकारी लेने पर रमाकांत, बेचू व भुवन ने शराब पी हुई थी। मजदूरी या किसी बात को लेकर उनकी आपस में गाली-गलौज व लड़ाई हो गई। गुस्से में आकर लोहे के पाईप से सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिये, जिससे बेचू मियां उर्फ बेचू आलम पुत्र नसरुद्दीन मियां उर्फ धामू निवासी वार्ड नंबर 5 नेया टोला ग्राम जवकटिया थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चंपारण की मौके पर ही मौत हो गई।
थोड़ी देर में दोनों रमाकान्त पुत्र रामजी शाह निकट मदरसा थाना मझोलिया जिला बेतिया बिहार, हाल निवास. निवासी ग्राम टोढरा, द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा व भुवन पुत्र प्रहलाद ठाकुर निवासी उपरोक्त का नशा उतर गया और शव को ठिकाने लगाने के लिये 40-50 कदम नीचे खेत में ले गये और वहां छोड़ आये।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, अपर उपनिरीक्षक विजयपाल, हेड कांस्टेबल योगेंद्र प्रकाश, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल जाबिर अली, कांस्टेबल ललित मोहन, कांस्टेबल हरीश बिष्ट, कांस्टेबल रविंद्र कुमार व संविदा चालक केशव दत्त कांडपाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।